क्षत्रिय समाज ने निकाली श्रीराम की शोभायात्रा
क्षत्रिय समाज ने निकाली श्रीराम की शोभायात्रा
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार के. & शिवहर से पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह ने कहा, क्षत्रिय समाज भगवान. श्रीराम के आदर्शों पर चलता रहा है।
सत्य और न्याय की लड़ाई में वह
अपने जान की बाजी भी लगाता रहा
है। कहां कि श्रीराम के जीवन से
सभी को सीख लेना चाहिए।
उन्होंने कहा कि अब बदलते
समय में अच्छी शिक्षा और नशामुक्त
समाज बनाने की जरूरत है। यह भी
कहा कि जो संपन्न लोग हैं उन्हें...
'जरूरतमंदों की मदद के लिए भी
आगे आना चाहिए। कार्यक्रम में कई
अन्य लोगों ने भी अपने विचार रखे।
रीवा. रायल राजपूत संगठन द्वारा शहर के मानस भवन में दशहरा मिलन समारोह आयोजित किया गया। इसके पहले
समान तिराहे से श्रीराम की शोभायात्रा थी निकाली गई। जिसमें समाज के बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
What's Your Reaction?